अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मांग पर नपाध्यक्ष ने किया

पुस्तकालय में आ रही समस्याओं का समाधान
सभी छात्र-छात्राओं ने नपाध्यक्ष का माना आभार
मेहफूज बंटी
सीहोर। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित टाउन हॉल, सहीद भवन स्थित पुस्तकालय में प्रतिदिन सेकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राऐं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये अध्ययन करने आते हैं। बुधवार को छात्र-छात्राओं कुछ समस्याओं को लेकर नपाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताा गया था कि पुस्तालय में पर्याप्त पर्नीचर एवं पाठन सामग्री है, कृपया कर हमारा अध्ययन का समय बढ़ाया जाये, पुस्तकालय भवन में  पानी के लिये आर.ओ.लगवाया जाये ताकि छात्र-छात्राओं को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके, शौचालय की सुचारु व्यवस्था कराई जाये, पुस्तकालय के समीप संचालित शहरी अजीविका केन्द्र को स्थांतरित कराने की भी मांग की गई है, उक्त संचालित केन्द्र से छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इस नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा एवं नपा में सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा ने उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण करने को कहा। उन्होने ने कहा कि आप देश का भविष्य हैं, आपकी शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
जिस पर मौजूद सभी छात्र-छात्राओं ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा व सांसदप्रतिनिध श्री जसपाल सिंह अरोरा का आभार माना। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं में प्रमुख रुप से भूपेन्द्र सिंह, कृष्णकांत पाटीदार, अंकित राठौर, जलज गुप्ता, सुनील परमार, मोना झवर, रुचि रत्नाकर, निशांत साहू, रघु यादव,शिवम उपाध्याय, निक्की सोनी, प्रदीप पचवारिया, नरेश प्रजापति, राहुल यादव, चिरणजीव पाहुजा,  मयूर ललवानी, जीवन सेन सहित अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित थी।

Be the first to comment on "अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मांग पर नपाध्यक्ष ने किया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!