इग्नू के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 10 जुलाई तक पंजीयन कराएं

भोपाल :इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जुलाई 2017 सत्र से प्रारंभ होने वाले विभिन्न रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम जैसे एमएम (हिन्दी), एमएसडब्ल्यू (समाज कार्य में स्नातकोत्तर डिग्री), एमएआरडी (ग्राम विकास में स्नातकोत्तर उपाधि) पीजीडीआरडी (ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा), बीएसडब्ल्यू, बीएससी, बीटीएस बीकॉम, बीए, डीएनएचई (पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा), डीएएफई (एचआईवी और परिवार शिक्षा में डिप्लोमा) सीएएफई (एचआईवी और परिवार शिक्षा में प्रमाण पत्र), सीएचआर (मानव अधिकार में प्रमाण पत्र) सीएफएन (भोजन और पोषण में प्रमाण पत्र) एवं बीपीपी (स्नातक पूर्व कार्यक्रम) आदि में ऑनलाइन प्रवेश हेतु ignou.ac.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि कार्यक्रम (बीएसडब्ल्यू, बीएससी, बीटीएस बीकॉम, बीए.) में प्रवेश निःशुल्क है। वे विद्यार्थी जिन्होंने पुनः पंजीकरण, द्वितीय वर्ष का पंजीकरण की प्रक्रिया नहीं की है वे अपना पुन: पंजीकरण 10 जुलाई तक करवा सकते है

Be the first to comment on "इग्नू के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 10 जुलाई तक पंजीयन कराएं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!