गैंगस्टर की श्रद्धांजली सभा में भड़काऊ भाषण एवं हिंसा उकसाने के मामले में दिल्ली से महिला गिरफ्तार

प्रदेश के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के पैतृक गांव में चार दिन पहले आयोजित हुई श्रद्दांजली सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने और वहां शामिल लोगों को हिंसा के लिए भड़काने के मामले में पु​लिस ने एक महिला समेत दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

आईजी मालिनी अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी महिपाल सिंह पुत्र धूड सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी विजय पैलेस, सदर बाजार, मकराना हाल गोविन्द नगर, खातीपुरा रोड, झोटवाड़ा जयपुर है। इसके अलावा गिरफ्तार सीमा राघव पत्नी महेन्द्रपाल सिंह चौहान उम्र 37 वर्ष नजफगढ़, दिल्ली की रहने वाली है।

सीमा राघव की गिरफ्तारी के लिए गोठन थानाप्रभारी भारत रावत, डाॅक्टर गीता बिश्नोई उनि, पुलिस थाना कोतवाली, एएसआई भंवरलाल व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई थी। जिन्होंने सीमा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

घटना के दौरान की गई फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, ड्रॉन फोटोग्राफी तथा वाहनों के आधार पर और मुलजिमानों की पहचान की जा रही है। साथ ही, भड़काउ भाषण देने वाली सीमा ने भी काफी लोगों के नाम बताये हैं। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाने की संभावना है।

इन गंभीर आपराधिक धाराओं में दर्ज हुए है मुकदमे

आईजी मालिनी अग्रवाल ने बताया कि नागौर के गांव सांवराद में आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले में 12 जुलाई को राजपूत व रावणा राजपूत समाज द्वारा आक्रोश रैली, हुंकार रैली श्रद्धांजली सभा में लोगों को उपद्रव करने, जगह-जगह आगजनी, पथराव तथा रास्ता जाम करने व उपद्रवियों द्वारा रेल्वे ट्रेक को आग लगाने, रेल्वे लाईन उखाड़ने, रेल्वे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों को बंधक बनाकर केरोसीन डालकर जलाने का प्रयास करने, पुलिस अधीक्षक के वाहन को जलाने, उपद्रवियों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ गम्भीर मारपीट करने तथा उपद्रवियों द्वारा पुलिस जाप्ता से हथियार छीनकर ले जाने के मामले में धारा 147, 148, 149, 342, 363, 366, 354, 283, 325, 326, 435, 332, 353, 307, 397, 109, 120बी भादस 3/25, 3/27 आम्र्स एक्ट, 3, 4 पीडीपीपी एक्ट के तहत जसवंतगढ़ पुलिस थाना, नागौर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भड़काऊ शब्दों का प्रयोग कर हिंसा भड़काई गई

आईजी मालिनी अग्रवाल के निर्देशन में नागौर एसपी परिस देशमुख द्वारा लगातार कैम्प कर लाडनूं पुलिस थाना द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। जिसके तहत आज रविवार को अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, टोंक अवनीश कुमार के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक श्रद्धांजलि सभा के दौरान भीड़ को सीमा राघव द्वारा विशेष रूप से भड़काऊ भाषण देकर और खुद अपने द्वारा लोगों को रेल्वे ट्रेक उखाड़ने, स्टेशन में आग लगाने एवं पुलिसकर्मियों को जलाने जैसे भड़काऊ शब्दों का प्रयोग कर हिंसा भड़काई गई।

Be the first to comment on "गैंगस्टर की श्रद्धांजली सभा में भड़काऊ भाषण एवं हिंसा उकसाने के मामले में दिल्ली से महिला गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!