ग्रामीण बैंकों में बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 16,560 पद

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन देश के 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए 16,560 भर्तियां करेगा। इसके लिए 14 सितंबर से फॉर्म भरे जा सकते हैं।

पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण
ऑफिस असिस्टेंट, पद : 8,824
ऑफिसर स्केल-I, पद : 5,539
ऑफिसर स्केल-II, पद :1,999
ऑफिसर स्केल-III, पद : 198

योग्यता: ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-क के पदों के लिए किसी विषय में बैचलर डिग्री जरूरी है।

ऑफिसर स्केल-ककक के पदों के लिए 50% अंकों के साथ किसी विषय में बैचलर डिग्री और बैंक/ वित्तीय संस्थान में ऑफिसर के रूप में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। ऑफिसर स्केल-कक में सात तरह के पद शामिल हैं, जिनके लिए स्नातक या सीए/ एमबीए/ एलएलबी/ बीई/ बीटेक डिग्रीधारक योग्य हैं। इन पदों के लिए एक से दो वर्ष का अनुभव भी जरूरी है।

आयु सीमा : ऑफिस असिस्टेंट के लिए आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो। शेष पदों के लिए आयु स्केल के अनुसार 30 वर्ष, 32 वर्ष या 40 वर्ष से कम हो।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 सितंबर 2016
आवेदन शुल्क : 600 रुपये
वेबसाइट : www.ibps.in

Be the first to comment on "ग्रामीण बैंकों में बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 16,560 पद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!