चूहों के ख़ौफ़ से सहमा पाकिस्तान का एक शहर

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत की राजधानी पेशावर में चूहों ने इंसानों पर हमले शुरू कर दिए हैं.

शनिवार को शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल में 22 घायलों को लाया गया है. इन लोगों को चूहों ने काटा था.

इस महीने अब तक 374 लोग चूहों के काटने से ज़ख़्मी हो गए हैं.

पेशावर में चूहों के काटने के मामलों में ख़तरनाक स्तर पर इज़ाफ़ा हुआ है. इससे शहर में डर का माहौल है.

ये यूहों आम चूहों के मुक़ाबले काफ़ी बड़े भी बताए जा रहे हैं.

लेडी रीडिंग अस्पताल में रोज़ाना चूहों के काटने से घायल लोग इलाज के लिए पहुँच रहे हैं.

अस्पताल के प्रवक्ता सैय्यद जमील शाह ने   बताया कि इस महीने चूहों के काटने से घायल होने वालों में 174 बच्चे और 72 महिलाएं हैं.

जमील शाह के मुताबिक अगर चूहा गर्दन से नीचे काटे तो एक इंजेक्शन दिया जाता है और अगर गर्दन ऊपर काटे तो चार इंजेक्शन कुछ दिनों के अंतराल से दिए जाते हैं.

उनके मुताबिक़ चूहों ने ज़्यादातर बच्चों को गर्दन से ऊपर काटा है.

उनकी कहना था कि ज़्यादातर घायल अंदरूनी पेशावर के उन इलाक़ों से हैं जहां खाने और गल्ले की दुकाने हैं.

पेशावर के रहने वाले राशिद महमूद को भी चूहे ने चेहरे पर काटा है.

उन्होंने बताया कि रात और सुबह के वक़्त गली में चूहे ही नज़र आते हैं.

चूहों के शिकार ज़्यादातर लोग वो हैं जो ज़मीन पर सोते हैं. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये चूहे चारपाई पर भी चढ़ जाते हैं.

ज़िला प्रशासन ने चूहा मारने के लिए जनता के सहयोग से एक अभियान भी चलाया था और लोगों को प्रत्येक चूहा मारने के बदले तीस रुपए भी दिए जा रहे थे.

लेकिन बाद में ये चूहा मार अभियान बंद कर दिया गया.

Be the first to comment on "चूहों के ख़ौफ़ से सहमा पाकिस्तान का एक शहर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!