जूनियर गणित ओलिम्पियाड परीक्षा द्वितीय चरण 19 मार्च को

भोपाल : जूनियर गणित ओलिम्पियाड परीक्षा का द्वितीय चरण 19 मार्च को होगा। जूनियर गणित ओलिम्पियाड की परीक्षा 19 मार्च दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी। भोपाल, भिण्ड, दतिया, गुना, केसला, होशंगाबाद, बड़वानी, जबलपुर, मडंला, बालाघाट, छिंदवाडा़, सागर, छतरपुर, देवास, व्यौहारी, शहडोल और रीवा के विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

पहले चरण में माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के लिए जूनियर गणित ओलिम्पियाड परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई थी। इसके परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें प्रदेश के 618 विद्यार्थियों को मेरिट क्रम में चयनित किया गया है। परीक्षा परिणाम वेबसाइट http://www.sisemo.org//t_blank पर देखे जा सकते हैं।

Be the first to comment on "जूनियर गणित ओलिम्पियाड परीक्षा द्वितीय चरण 19 मार्च को"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!