दो सितम्बर की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में हुई जोरदार नारेबाजी

दो सितम्बर की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में हुई जोरदार नारेबाजी

बीडीआईईयू,सीटू,एटक ने किया संयुक्त प्रदर्शन

सीहोर, स्थानीय एल आई सी कार्यालय में भोजनावकाश के दौरान बी डी आई ई यू, सीटू, एटक यूनियनों ने दो सितम्बर की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने जोरदार नारेबाजी की गई । आन्दोलित कार्यकर्ताओं को बीडीआईईयू के संयुक्त सचिव व सीटू के जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार कर्मचारी मजदूर किसान नौजवान व आम लोगों के खिलाफ नीतियॉं बनाकर उन्हें चौपट करने के निर्णय ले रही है जबकि पॅूंजीपतियों की तिजौरियॉं भरी जा रही हैं । भीषण मॅंहगाई दाल राटी खाओं प्रभु के गुण गाओ को हवा पानी खाओं प्रभु के गुण गाओ में परिवर्तित कर दिया है । एटक के जिला सचिव माखन सिंह सोलंकी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण बेरोजगारी ने नौजवानों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है । महाविकराल व्यापाम घोटाले ने भी प्रदेश की युवा पीढी को ठग लिया है । दलितों पर अमानवीय अत्याचार की हदें पार हो गईं हैं । हाथ ठेला यूनियन के जिला महामंत्री दिनेश मालवीय ने भीषण बेरोजगारी पर रोक लगाओ, मजदूर विरोधी काले श्रम कानून को वापस लो, नवरत्न कंपनियों को बेचना बन्द करो, रक्षा रेलवे बीमा आदि से विदेशी निवेश वापस लो, विदेशी खुदरा कंपनियों भारत छोड़ो आदि गगन भेदी नारे लगवाकर एल आई सी केम्पस को गुंजायमान कर दिया । बीमा यूनियन के अध्यक्ष मंगेश मोहर्रिर ने जिले की सभी यूनियनों व जनता से दो सितम्बर की ऐतिहासिक हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है । साथ ही बताया कि इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है । प्रदर्शन में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से माखन सोलंकी, दिनेश मालवीय, राजीव कुमार गुप्ता, दीपक सोनकर, मंगेश मोहर्रिर, चैनसिंह पैरवाल, लक्ष्मी नारायण मालवीय, संजय मालवीय, भूरा खॉं, राकेश राठौर, प्रेम सिंह मीणा, दशरथ मालवीय, नारायण सिंह प्रजापति, किशन विश्वकर्मा, सिल्वेरियुस खेस्स, राकेश विश्वकर्मा, प्रेम बेक, राजकुमार रायकवार, प्रेम नारायण परमार, राजेन्द्र सिंग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह यादव, भवानी प्रसाद यादव, सुरेश कुमार यादव, रघुनाथ कासारे, राजकुमार बाथम, संतोष भावसार, संतोष परते, रविकांत कुमरे, के के चौरसिया, श्रीमती सुनीता नायर, श्रीमती हेमलता वशिष्ठ, विक्रान्त अनवेकर, शांति बेक, बहादुर सिंह पौडवाल, उमेश कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण, बालमुकुन्द मिश्रा, कुशल भारती शामिल थे ।

Be the first to comment on "दो सितम्बर की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में हुई जोरदार नारेबाजी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!