नाम प्रवेश प्रक्रिया व अन्तिम तिथि बड़ाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

सत्यम राठौर

सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पबैया के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा। एक तरफ म.प्र. शासन कॉलेज चलो अभियान के तहत छात्रो को शिक्षा मिले उसके लिए घर-घर जा कर कॉलेज के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं दूसरी और प्रवेश प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि छात्र महाविद्यालयों में प्रवेश नहंी ले पा रहा है। जिससे सरकार का दौहरा रवैया सामने आता है। नगर मंत्री सत्यम राठौर ने बताया कि यह प्रवेश प्रक्रिया छात्र विरोधी है एवं छात्रों पर थोपी जा रहा है।  
प्रथम चरण के लिए 25 मई 2017 से 10 जून 2017 तक उच्च शिक्षा विभाग ने ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन की तिथि सूनिश्चित की थी एंव शिक्षा विभाग द्वारा रजिस्टे्रशन की लिंक 3 जून को प्रारंभ की। उसके बाद म.प्र. मे किसान आन्दोलन के कारण उज्जैन संभाग के सभी जिलो इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई थी तथा रजिस्ट्रेशन कि अन्तिम तिथि 10 जून 2017 थी। इंटरनेट चालू नहंी होने के कारण विद्यार्थी प्रथम चरण में अपना रजिस्टे्रशन व वेरिफिकेशन नही करवा पाऐं। जिसमें छात्रो की कोई गलती नहंी है द्वितीय चरण में विद्यार्थीयों को रजिस्ट्रेशन का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। जिसे मध्यम वर्ग का छात्र वहन नहंी कर सकता  ऐसी स्थति में उच्च शिक्षा विभाग को रजिस्ट्रेशन की तिथि बड़ाई जानी चाहियें छात्रों से अतिरिक्त शुल्क भी नहंी लेना चाहिये एवं साथ ही प्रवेश प्रक्रिया को भी सरल किया जाना चाहिए। जिससे विद्यार्थीयों को बार-बार महाविद्यालय व ऑन लाईन कियोस्क का चक्कर नही लगाना पड़े। कई विद्यार्थीयों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण महाविद्यालय का वर्ष भर का शुल्क एक साथ जमा नही कर सके। ऐेसे विद्यार्थीयों से लिये जाने वाला शुल्क किस्तो मे जमा किया जायें ताकि विद्यार्थी आसानी से शुल्क जमा कर विद्यालय मे प्रवेश कर सके एवं विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौपते हुए कहा कि उक्त मांग छात्रो के हितो से जुड़ी हुई है जिसका निराकरण किया जायें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन सौपने वालो में जिला संयोजक कुलदीप सिंह राजपूत, नगर मंत्री सत्यम राठौर, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमित दांगी, शिवम धाड़ी, विशाल यादव, आशीष मालवीय, नीरज परमार, लक्की सक्सेना, अंकित खोड़े, अभिषेक शर्मा, रिषि सोनी, आकाश शर्मा, राजा मोर्य, कार्तिक गौर, मनीष गोस्वामी, अभिषेक वर्मा, आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Be the first to comment on "नाम प्रवेश प्रक्रिया व अन्तिम तिथि बड़ाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!