नेवरी से लालघाटी तक सीधी सड़क बनेगी

राज्य मंत्री श्री सारंग द्वारा संजीव नगर से करोंद बायपास पहुँच मार्ग का भूमि-पूजन

भोपाल :  सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि नेवरी, संजीव नगर और आसपास की कॉलोनियों के नागरिकों को लाल घाटी से गुफा मंदिर होकर जोड़ने वाला सीधा रास्ता बनवाया जायेगा। नेवरी, संजीव नगर और अन्य कॉलोनियों के नागरिकों को शहर के सम्पर्क मार्ग लाल घाटी चौराहा पहुँचने के लिये एयरपोर्ट चौराहा से चक्कर लगाकर जाना होता है। राज्य मंत्री श्री सारंग आज संजीव नगर, शहीद रमाशंकर कॉलोनी और पुलिस लाइन को करोंद बायपास से जोड़ने वाले मार्ग के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने 30 लाख रुपये लागत से करोंद बायपास से कॉलोनियों को जोड़ने वाले मार्ग निर्माण में जन-सहभागिता के लिये नागरिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाया जायेगा। यह सड़क का पहला हिस्सा है। दूसरा हिस्सा नेवरी गाँव से गुफा मंदिर होते हुए लाल घाटी चौराहा तक बनवाया जायेगा। इससे नेवरी और आसपास की कॉलोनियों के नागरिकों को आवागमन् के लिये सीधी सड़क का रास्ता मिलेगा। वार्ड पार्षद और जोन अध्यक्ष श्री बद्री तिवारी, एमआईसी श्री महेश मकवाना, पार्षद श्रीमती कासी बाई साहू, श्री विजय सिंह और संजीव नगर सोसायटी अध्यक्ष श्री लखविन्दर सिंह सहित अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

Be the first to comment on "नेवरी से लालघाटी तक सीधी सड़क बनेगी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!