नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओशियन में 10वीं से लेकर बीटेक पास के लिए 203 पदों पर नौकरियां

10वीं से लेकर पीजी, बीटेक, आईटीआई और डिप्‍लोमाधारक सभी के लिए यहां हैं सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। इस अवसर को हाथ से जानें न दें। ऐसा अवसर आपको जल्‍दी नहीं मिलेगा। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओशियन टेक्‍नोलॉजी (एनआईओटी) ने 203 प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट, प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट और कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार 30 अक्‍टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि इस नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप नीचे देख सकते हैं।

पद – प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट, प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट और विभिन्न।
योग्‍यता – 10वीं / 12वीं / बीटेक/ डिप्लोमा/ आईटीआई/ स्नातक/ स्नातकोत्तर।
स्थान – चेन्नई (तमिलनाडु)।
अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर 2017
आयु सीमा – अधिकतम 40 वर्ष।
नोटिफिकेशन संख्या – NIOT/E&P/03/Recruitment/2017

कुल पद – 203 पद
पद का नाम –

1- प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट – 106 पद
2- प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट – 48 पद
3- प्रोजेक्‍ट तकनीशियन – 21 पद
4- प्रोजेक्‍ट एडमिनिस्‍ट्रेशन – 28 पद

एनआईओटी भर्ती की शैक्षिक योग्यता –

प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्रासंगिक अनुशासन में मास्टर डिग्री या समकक्ष।

वेतन – 65000 रुपये प्रति माह।

प्रोजेक्‍ट साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक अनुशासन में बैचलर या डिप्लोमा।

वेतन – 24,000 रुपये प्रति माह।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा में उनका प्रदर्शन।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2017 से पहले वेबसाइट http://www.niot.res.in के माध्यम से कर सकते हैं और 06 से और ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 06 नवम्‍बर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते हैं।

पता – To the Director, National Institute of Ocean Technology, Velachery-Tambaram Main Road, Pallikaranai, Chennai-600100.

 

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आरंभिक तिथि – 30 अक्टूबर 2017
  • ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 06 नवंबर 2017

Be the first to comment on "नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओशियन में 10वीं से लेकर बीटेक पास के लिए 203 पदों पर नौकरियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!