पुलिस की जनसुनवाई में हुआ हंगामा

इंदौर । पहली पत्नी के हत्यारे ने दूसरी पत्नी को भी जला दिया। उसे खुद अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन भर्ती करवाकर फरार हो गया। दूसरी पत्नी जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रही है। पुलिस की संवेदनहीनता को लेकर परिजन ने पुलिस जनसुनवाई में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच बड़वाह थाने को भेजी गई। बड़वाह थाना क्षेत्र के काटकूट गांव की मंजु पति कैलाश व्यास (30) को पति सोमवार को गंभीर झुलसी अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। मंजु के भाई जितेंद्र व दिनेश ने जनसुनवाई में एसपी मो. यूसुफ कुरैशी को बताया कि जीजा कैलाश ने मंजु से दूसरी शादी की है। उसने पहली पत्नी की हत्या की थी, जिसमें तीन साल सजा काट चुका है। उनका आरोप है कि कैलाश ने विवाद के बाद मंजु पर घर में रखा केरोसिन डालकर आग लगा दी।

वह जब बुरी तरह झुलस गई तो उसे इंदौर के निजी अस्पताल भर्ती कराकर फरार हो गया। बहन जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रही है। हमें घटना की सूचना कैलाश के पड़ोसी ने दी। मंजु के भाई जनसुनवाई में पुलिस की अनदेखी की शिकायत करने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।

उन्हें अधिकारियों से नहीं मिलने देने पर यहां जमकर हंगामा हुआ। एसपी कुरैशी के निर्देश के बाद उन्हें अंदर आने दिया गया। एसपी ने तत्काल खरगोन एसपी से बात की, फिर लसूड़िया पुलिस को मामले की जांच कर मामला आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने पर भेजने के निर्देश दिए।

Be the first to comment on "पुलिस की जनसुनवाई में हुआ हंगामा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!