समाचार : जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
सीहोर, कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में आज जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 20 प्रकरण एवं पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत पिछडा वर्ग के 18 प्रकरण तथा अल्पसंख्यक के 5 प्रकरण, पिछडा वर्ग आर्थिक कल्याण के 5 प्रकरण एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री स्वरोजगार आदिवासी योजना के 11 प्रकरण और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के 5 प्रकरण एवं जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास विभाग के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 12 प्रकरण एवं आर्थिक कल्याण के 2 एवं जनपद पंचायत बुधनी के मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण के 5 प्रकरणों पर समिति द्वारा अनुशंसा की जाकर बैंकों में भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई।

 
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल, एल.डी.सी. श्री प्रकाश, डीआईसी प्रबंधक श्री अनिल बरसैया, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सहा.प्रबंधक श्री राजेन्द्र राजवैद्य,आईटीआई अधीक्षक श्री पी.एस.उईके, जिला पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग प्रबंधक श्री आर.आर.वर्मा, अंत्यावसायी शाखा के श्री व्ही.आर.कोरी, जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र बिजोलिया एवं स्वरोजगार संचालित विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

colll

राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान निदेशक द्वारा सोयाबीन अनुसंधान कार्यों का निरीक्षण
सीहोर,  राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय इंदौर के निदेशक डॉ.वी.एस.भाटिया ने स्थानीय आरएके कृषि महाविद्यालय सोयाबीन अनुसंधान प्रक्षेत्र सीहोर पर चल रहे अनुसंधान कार्यों का निरीक्षण किया। जापान के कृषि इंजीनियर डॉ. के.एन.तानावकी व इंदौर केन्द्र के डॉ. एस.डी.बिल्लौरे भी निरीक्षण के दौरान साथ थे।
निरीक्षण के दौरान सहसंचालक अनुसंधान एवं सोयाबीन अनुसंधान परियोजना प्रमुख डॉ. एस.आर. रामगिरी ने सोयाबीन की उन्नत किस्मों के विकास जैसे पीला रोग निरोधक एवं जड सडन रोग निरोधक, शीध्र पकने वाली किस्मों पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्य पद्धति निर्धारित की गई।
डॉ. एम.डी.व्यास प्रमुख वैज्ञानिक ने नवीन नींदानाशक दवाओं के परीक्षण प्रयोगों पर जानकारी दी। डॉ. आर.सी.जैन ने पोषक तत्वों एवं जैव उर्वरकों के प्रबंधन पर चर्चा करते हुए अनुसंधान कार्यों पर प्रकाश डाला।
कीट वैज्ञानिक डॉ. (श्रीमती) नन्दा खाण्डवे ने कीट प्रबंधन के अंतर्गत कीटनाशक दवाओं के प्रयोगों फसल पर प्रभाव के बारे में बताया। अंत में श्री त्रिलोचन सिंह ने ग्राम चित्तौडियालाखा में आयोजित अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन का निरीक्षण कराया। निदेशक डॉ. वी.एस.भाटिया ने डॉ. एम.डी.व्यास, डॉ. एस.आर.रामगिरी, डॉ. बिल्लौरे, पवन मरावी कृषकों सर्वेश्री बलराम मुकाती, अशोक वर्मा, नर्मदा प्रसाद, महेन्द्र सिंह, सुरेश वर्मा से प्रदर्शनों के तकनीकी व आर्थिक पहलुओं एवं उत्पादन समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

साप्ताहिक रोजगार मेला 6 को
सीहोर,  जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के माध्यम से जिला स्तरीय साप्ताहिक रोजगार मेले का आयोजन 6 अक्टूबर,2016 को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट भवन में किया जाएगा जिसमें तराशना सर्विसेस प्रा.लि. कंपनी इंदौर द्वारा ब्राांच मैनेजर, क्रेडिट ऑफिसर, सेल्स ऑफिसर, एमआईएस ऑफिसर, ऑपरेशन एक्जिक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। योग्यता स्नातक, बीसीए, एमसीए, एमबीए (आवेदक के पास टू व्हीलर वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेन्स होना आवश्यक है) आयु अधिकतम 30 वर्ष वेतनमान 13000-25000 तक रहना खाना कंपनी द्वारा दिया जाएगा एवं एडिको इंडिया कंपनी भोपाल द्वारा डिलेवरी बॉय / मार्केटिंग एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए योग्यता 12वीं /एमबीए आयु 18 से 30 वर्ष, वेतनमान 10000 से 12000/- रहेगा। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा इच्छुक आवेदकों से कहा गया है कि वे अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 07562 – 224006 पर संपर्क साध सकते हैं।

cloo
समाचार : कलेक्टर ने की जनसुनवाई
सीहोर,  मंगलवार को कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों के शीध्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एडीएम, एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर, अतिरिक्त कलेक्टर श्री रोशन सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Be the first to comment on "समाचार : जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!