हरियाणा की सांसी गैंग से 35 लाख का माल बरामद

भोपाल। जीआरपी के हत्थे चढ़ी हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग के पांच सदस्यों से 21 लाख रुपए का और माल बरामद किया गया है। इसके पहले इसी गैंग से 14 लाख का माल बरामद किया जा चुका था। मध्यप्रदेश में यह गिरोह खंडवा से ग्वालियर के बीच ट्रेनों में चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर और मानव शृंखला बनाकर वारदातों को अंजाम देने वाला यह गिरोह पलक झपकते ही लाखों का माल पार कर देता था। डिप्टी एसआरपी अनिल सोनकर के मुताबिक, तीन सप्ताह पहले खंडवा जीआरपी द्वारा ट्रेनों में चोरी और लूटपाट करने वाली हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें अनिल, जगपाल, विनोद, महिपाल और जोगेन्दर को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त बदमाशों से करीब चौदह लाख रुपए का माल बरामद किया गया था। बदमाशों को भोपाल जीआरपी ने रिमांड पर लिया था। सोनकर के मुताबिक, बदमाशों को लेकर तीन बार जीआरपी की टीम हरियाणा भेजी गई, जिसके बाद ग्यारह अन्य वारदातों का खुलासा हुआ।

इन वारदातों में चोरी किया गया चौदह लाख रुपए का माल बरामद कर लिया गया है। इसके बाद सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Be the first to comment on "हरियाणा की सांसी गैंग से 35 लाख का माल बरामद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!