वेतन विसंगाति दूर करने कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

सीहोर। गुरूवार दिनांक 31 अगस्त 2017 म.प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ क प्रांतीय आव्हान पर मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार लिपिको की वेतन विसंगति को दूर करने संबंधी प्रतिवेदन गठित समिति द्वारा दिनांक 14.07.2017 को शासन को सौंप दिया है, जिसमे लिपिको के हित की 21 अनुशंसाऐं की गई है। उक्त अनुशंसाओं को शीघ्र लागू करवाने के प्रति शासन का ध्यानाकर्षण करने हेतु लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने जिला मुख्यालय सीहोर पर दिनांक 31.08.2017 को दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे हनुमान मंदिर न्यू बस स्टेण्ड सीहोर से एक वाहन  रेली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर कलेक्टर कार्यालय परिसर मे समापन की गई एवं मा. मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन कलेक्टर सीहोर को सौंपा गया । आन्दोलन के अगले चरण मे 11 सितम्बर 17 को राजधानी भोपाल मे एक विशाल प्रांतीय स्तर पर रेली आयेाजित की गई।

समस्त कर्मचारी साथियो रेली मे भाग लेने वालो मे प्रमुख रूप से म.प्र. लिपिक वर्ग शा. कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, जे. बी. सिंह, सचिव सुन्दर लाल राठौर, आदर्श शास्त्री मनोज गुप्ता, अंशुल शर्मा, एन पी खरे, सुधीर दुबे, अनिल शर्मा, कमलेश बिल्बार दिग्विजय सिंह, अरूण ठाकुर, मुकेश शर्मा, अजय मालवीय, सुदीप तोमर पटवारी, राजेन्द्र शर्मा, सतीष कुशवाह, एल एस सेन, अर्चना राठौर, विशाल शर्मा, भानू सक्सेना, शिव नारायण मेवाड़ा, मनीष प्रगर, विजेन्द्र सिंह ठाकुर, कबीर तिवारी, शिव नारायण विश्वकर्मा, राहुल मालवीय, पिकेश्ंा सेन,  विशाल शर्मा, आशीष मालवीय, हिमांशु शर्मा, शुभम राठौर, अंशुल शर्मा,  अनिखन्द्र ठोके, सहित अनेक कर्मचारी शामिल थे।

Be the first to comment on "वेतन विसंगाति दूर करने कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!