पत्रकार आमिर ख़ान सम्मान पत्र व स्वर्ण पदक ( गोल्ड मेडल ) से हुए सम्मानित !

New Delhi : सम्मान नवोदित कला मंच के 25वां (रजत जयंती ) प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ! नवोदित कला मंच के द्वारा प्रतिभा वहान प्रतिभावान लोगों का मंच ने किया सम्मान जाता रहा है ! पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी तीव्र और ईमानदार पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध पत्रकार आमिर ख़ान को नवोदित कला मंच के द्वारा सम्मान पत्र व स्वर्ण पदक ( गोल्ड मेडल ) से सम्मानित किया गया ! विख्यात चित्रकार मोहम्मद मियाँ के पुत्र है !

पत्रकार आमिर ख़ान ने मीडिया में अपनी सेवाए पिछले 13 वर्षो से दी है ! आमिर सब से कम उम्र में अधिमान्य पत्रकार रहे है !

जन संचार और पत्रकारिता से स्नातकोत्त पत्रकार आमिर ख़ान ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल Httvnews.com के पूर्व संपादक ,संस्थापक है ! तो वही देश की तामाम बड़ी हस्तिया जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (क्रिकेटर युवराज सिंह,मुनीस अंसारी )

बॉलीवुड अभिनेता ( अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, सनी देओल अजय देवगन ,अंकिता शर्मा )

 

राष्ट्रीय राजनेता ( केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,उमा भारती शिवराज सिंह चौहान, सुषमा स्वराज,सुन्दर लाल पटवा,बाबा रामदेव ,राजपाल राम रमेश यादव राजपाल अज़ीज़ कुरैशी , अरुण यादव ,जयवर्धन सिंह आदि ) ,

 

व मीडिया व्यक्तित्व ( दीपक शर्मा, राजदिप सरदेसाई,,बरखा दत्त ,अभिसर शर्मा,दीपक शर्मा ,दीपक चौरासिया, अशुतोष गुप्ता ,यशवंत सिंह ) का साक्षात्कार

व  भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कवरेज  शामिल है !

अपने कई ऐसे समाज से जुड़े मुद्दों पर कवरेज किया जो के देश के बड़े मीडिया संगठन ने पसंद किया

और उस को दिखाया और छापा भी जैसे बी बी सी आजतक ,हेडलाइंस टुडे, इंडिया टुडे , दैनिक भास्कर आदि ! पत्रकार आमिर खान ने ई टीवी , राष्ट्रीय अंग्रेजी पत्रिका, राज्य की नई दुनियाँ , आई बी सी 24 ( पूर्व नाम : ज़ी न्यूज़ 24 घंट छत्तीसगढ़ ) में अपनी सेवाए दी हैं ! तो वही स्वतंत्र पत्रकार के रूप में भी सक्रिय रहे है ! पत्रकार आमिर खान इस सम्मान और स्वर्ण पदक मिल ने पर प्रेस क्लब , पत्रकार संघ ने बधाई दी है !

 

 

Be the first to comment on "पत्रकार आमिर ख़ान सम्मान पत्र व स्वर्ण पदक ( गोल्ड मेडल ) से हुए सम्मानित !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!