5000 ग्राहकों को मिला रिंगिंग बेल्स स्मार्टफोन

नई दिल्ली :  सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 5,000 ग्राहकों को ‘फ्रीडम 251’ डिलीवरी कर दी है। कंपनी ने इसी साल फरवरी में 30 जून तक 25 लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य बनाया था। रिंगिंग बेल्स की ओर से इतनी कम कीमत पर स्मार्टफोन का ऑफर आने पर पूरे देश से करीब सात करोड़ उपभोक्ताओं ने फोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

कंपनी ने बताया कि हमने लॉटरी की प्रक्रिया कुछ ही दिन पहले शुरू की और अब हम लोगों को स्मार्टफोन भेजना शुरू कर रहे हैं। अब तक स्मार्टफोन पा चुके लोगों से मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं।

कंपनी ने कहा कि वह 5,000 ग्राहकों को ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन भेज चुका है और अब कैश ऑन डिलीवरी के तहत ऑर्डर देने वाले 65,000 अन्य ग्राहकों को चार डॉलर से कम कीमत वाला यह स्मार्टफोन भेजेगा।

Be the first to comment on "5000 ग्राहकों को मिला रिंगिंग बेल्स स्मार्टफोन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!