PNB को बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घाटा, डूबे 5,367 करोड़

नई दिल्‍ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को मार्च क्वार्टर में बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। पीएनबी को जनवरी-मार्च 2016 क्वार्टर में 5,367 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल इसी क्वार्टर में बैंक को 306 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में बैंक को 306.56 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 13,455.65 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.33% घट कर 13,276.19 करोड़ रुपये हो गयी है। वित् वर्ष के अंत में बैंक को 3,974.39 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछले कारोबारी साल के अंत में बैंक को 3,061.58 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

हालाँकि वित्त वर्ष के अंत में बैंक की आय 52,206.09 करोड़ रुपये से 4.01% बढ़ कर 54,301.37 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर आज बुधवार को गिरवाट के साथ 72.55 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 77.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 72.10 रुपये तक फिसला।

दोपहर करीब 1.10 बजे कंपनी पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 0.55 रुपये या 0.75% की बढ़त के साथ 74.35 रुपये पर चल रहा है।

बैंक के घाटा बढ़ने के लिए प्रोविजनिंग में बढ़त मुख्य वजह रही है। बैंक की प्रोविजनिंग पिछले साल के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़कर मार्च क्वार्टर में 10,485 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल इसी क्वार्टर में बैंक ने 3834 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग रखी थी।

Be the first to comment on "PNB को बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घाटा, डूबे 5,367 करोड़"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!