अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने लगाया प्याऊ

सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन जो कि समय- समय पर छात्रहितो में कार्य करता है एवं समाजहितो में रचनात्मक कार्य करता है इस कडी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने भोपाल नाका स्थित शायकीय चंन्द्रशेखर आजाद महा विद्यालय के पास प्याऊ लगाया जिसका शुभांरम्भ विद्यार्थी परिषद् के मध्यभारत प्रांत संगठन मंत्री विजय जी अठवाल एवं विभाग व्यवस्था प्रमुख विवेक सिंह जी तोमर ने किया ।
इस मोके पर परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री वियज अठवाल ने वहा उपस्थित छात्र-छात्राओं सामाजिक बंधु को समबोधित करते हुए कहा की मनुष्य के जीवन में जल का अत्यधिक महत्व है, एवं विद्यार्थी परिषद्  हर वर्ष दूर गाँव से आये रहवासी एवं छात्र- छात्राओं के लिए गर्मी के समय पिने के पानी की उत्तम व्यवस्था करती है। जिससे समाज में एवं अन्य संगठनो में जन जाग्रती उत्पन्न होती है। एवं एक मानव सेवा का संदेश भी जाता है, एवं वहा उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया की जल ही जीवन है
हम इसका सदेव संरक्षण करेंगें। एवं प्याऊ के माध्यम से मानव सेवा करते रहेंगें । प्याऊ के शुभांरम्भ मोके पर विभाग संयोजक निखिल कुइया, जिला संयोजक कुलदीप सिंह राजपूत, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमित दांगी, नगर अध्यक्ष यश सेन, नगर मंत्री सत्यम राठौर, लोकेन्द्र सिंह राजपूत,अंसुल भावसार, लक्की सक्सेना, आलेख राणा, नीरज परमार, अंकीत खोड़े, नरेन्द्र मेवाड़ा, सुरेश दांगी, शिवम धाड़ी, विशाल यादव, चेतन जोशी, कुनाल शमद, स्वप्निल सक्सेना, रिषी सोनी, आकाश शर्मा, अवनीत सिंह, जोगेश, निशांत एवं परिषद् के समस्त कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। 

Be the first to comment on "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने लगाया प्याऊ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!