भोपाल :शासन के नियमित शासकीय सेवक, जिनका वेतन कोषालय या नगर कोषालय या उप कोषालयों से आहरित होता हैं, के सातवें वेतनमान का विकल्प का चयन एवं यात्रा देयक, जी.पी.एफ., चिकित्सा भत्ता एवं अन्य व्यक्तिगत क्लेम का आवेदन शासकीय सेवक स्वयं के लॉगिन पासवर्ड से माड्यूल के माध्यम से ही कर सकेंगे। यदि किसी शासकीय सेवक को आहरण- संवितरण अधिकारी द्वारा लॉगिन पासवर्ड प्रदाय नहीं किया गया हो तो आहरण- संवितरण अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।
जी.पी.एफ आदि का आवेदन अब ऑनलाइन देना अनिवार्य

Be the first to comment on "जी.पी.एफ आदि का आवेदन अब ऑनलाइन देना अनिवार्य"