दिल्‍ली में 12वीं पास के लिए 173 क्‍लर्क और स्‍टेनोग्राफर पदों पर सुनहरा अवसर

दिल्‍ली में नौकरी का सपना देख रहे उम्‍मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर। कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) ने 173 लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) और स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 31 अगस्‍त से 25 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पद – लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) और स्टेनोग्राफर।
योग्‍यता – 12वीं पास।
स्थान – नई दिल्ली।
अंतिम तिथि – 25 सितंबर 2017
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष।
नोटिफिकेशन संख्या – 2(2)/2016-Exam.II.

कुल पद – 173 पद
पद का नाम –

1- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 78 पद
2- स्टेनोग्राफर – 95 पद

एएसआरबी भर्ती की शैक्षिक योग्यता –

लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए – 12वीं कक्षा पास या समकक्ष और अंग्रेजी में 35 शब्‍द प्रति मिनट और हिन्‍दी में 30 शब्‍द प्रति मिनट की टाइपिंग स्‍पीड।

वेतन – 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 1900

स्टेनोग्राफर के लिए – 12 वीं कक्षा पास या समकक्ष और डिक्‍टेशन टेस्‍ट अंग्रेजी और हिन्‍दी में 80 शब्‍द प्रति मिनट 10 मिनट के लिए।

वेतन – 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2400

आवेदन शुल्क – उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या चालान के जरिए करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / शारीरिक रूप से विकलांग (पीएच) आवेदकों / उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाती है।

चयन प्रक्रिया – चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त 2017 से 25 सितंबर 2017 तक वेबसाइट http://www.asrb.org.in के माध्यम से 1700 घंटे तक कर सकते हैं, इसके बाद वेबसाइट लिंक डिसेबल हो जाएगा।

याद रखने योगय महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 31 अगस्त 2017
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 सितंबर 2017

Be the first to comment on "दिल्‍ली में 12वीं पास के लिए 173 क्‍लर्क और स्‍टेनोग्राफर पदों पर सुनहरा अवसर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!