सीहोर। शारदा शिशु मंदिर जानपुर बावडिय़ा में अध्ययनरत पिंकी वर्मा पिता रामसिंह वर्मा का नवोदित विद्यालय श्यामपुर में चयन होने पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.परमानन्द चौधरी, संचालक कैलाश चन्द्र सोननिया, प्रधानाध्यापक आत्माराम यादव, घनश्याम वर्मा, नितिन विश्वकर्मा, अशोक वर्मा, सरपंच सुरेश पटेल आदि ने पिंकि वर्मा के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दी।

Be the first to comment on "नवोदि विद्यालय में चयन होने पर दी शुभकामनाऐं"