अंडा प्लास्टिक का हैं या फिर मुर्गी का इस तरह करें पहचान !

इंटरनेट डेस्क। हम हमारी बॉडी को प्रोटीन देने के लिए अण्डे का इस्तेमाल करते हैं, और इस शौक में अंडे खाते हैं, कि हमारे शरीर को ताकत देने के लिए भी अण्डे खाते हैं, लेकिन क्या आने सोचा हैं कि जो हम अण्डे खाते हैं, वह प्लास्टिक का हैं या फिर मुर्गी का अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या मजाक हैं आपको बतादें कि हम मजाक नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये सच हैं कि अण्डा प्लास्टिक और मुर्गी दोनों का होता हैं, लेकिन इसकी पहचान कैसें करें आइए जानते हैं।

ऐसे करें पहचान-

बाहरी परत थोड़ी चमकीली और खुरदुरी होती है।
आकार में असली अंडे से छोटे होते है।
छिलका थोड़ा सख्त होता हैं, छिलके के अंदर रबरनुमा कोटिंग होती है।
भीतरी हिस्सा उबालने के बाद सख्त हो जाता है।
जल्दी खराब नहीं होता और ना ही इससे गंध आती है।
बाहर खुले में रखने पर इसमें मक्खियां, चीटियां, अन्य कीड़े नहीं लगती रहती हैं, इससे आप साफ पहचान जाएंगे।
बनाने में असली अंडों के मुकाबले कम खर्च आता है।
फोडऩे से पहले हिलाने पर अंदर से तेज आवाज होती हे।
उबलने के बाद पानी में नहीं डूबते बल्कि वह तैरने लगात है।
यॉर्क फोड़ते ही सेकंड के अंदर सफेद हिस्से में खुलने लगता है।

source: Google

 

Be the first to comment on "अंडा प्लास्टिक का हैं या फिर मुर्गी का इस तरह करें पहचान !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!