अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कलेक्टर व पीडब्ल्युडी मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय भवन की मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री सत्यम राठौर ने बताया शासकीय चंद्रशेखर आजाद अग्रिणी महाविद्यालय सीहोर का भवन बहुत ही पुराना होने के कारण जर्जर हालत में है एवं बारिश में जगह-जगह छतों से कक्षाओं में पानी टपक रहा है जिससे छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं इसी के कारण कई छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है इससे पूर्व विद्यार्थी परिषद् सीहोर इसकी शिकायत महाविद्यालय प्रशासन से कर चुका है परन्तु अभी तक किसी ने भी छात्रों की इस गहन समस्या का निराकरण नहीं किया है। विद्यार्थी परिषद् ने जर्जर भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो और भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो एवं चेतावनी देते हुए कहा है की अगर उक्त मांग का निराकरण 10 दिन के अंदर नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आन्दोलन के लिए वाध्य होगा।  ज्ञापन देने वालों में विभाग संयोजक निखिल कुइया, जिला संयोजक कुलदीप राजपूत, आन्दोलन प्रमुख दीपक श्रीवास्तव, तहसील संयोजक अंकित राठौर, सुनील परमारए, नगर मंत्री सत्यम राठौर, अमित दांगी, अंकित खोडे, शिवम, नरेन्द्र मेवाड़ा, आशीष मालवीय, शिवम् लोवानिया, आनंद पाठक, राजा मौर्य, जोगेंद्र गौरव, रिशव, यश अग्रवाल, सर्वेश व्यास एवं परिषद् के कई कार्यकर्ता मोजूद थे!
stur

Be the first to comment on "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कलेक्टर व पीडब्ल्युडी मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!