आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर की पहल

पहले आओ–पहले पाओ की तर्ज पर चने की उन्नत किस्मों का बीज किसान भाइयों के लिये उपलब्ध
सीहोर  :- जिले एवं प्रदेश में अच्छी उपज के लिये किसान भाइयों को उन्नत किस्मों के गुणवत्तायुक्त प्रजनक बीज (ब्रीडर सीड) आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के प्रक्षेत्र पर विक्रय शुरू किया गया हैǀ स्टॉक सीमित होने के कारण पहले आओ–पहले पाओ की तर्ज पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा हैǀ आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ. लेखराम ने बताया कि प्रक्षेत्र पर चने की उन्नत किस्में जैसे जाकी-9218, जेजी-130, जेजी-16 एवं जेजी- 11 का प्रजनक बीज उपलब्ध हैǀ इस बीज की विशेषता यह है कि आनुवांशिक रूप से यह बीज शत-प्रतिशत शुद्ध होता है और किसान बंधू कम से कम आने वाले चार वर्षों तक इसी बीज से अपना बीज बना कर बो सकते है जिससे बीज में लगने वाली लागत में भी कमी आएगीǀ किसान भाई इन किस्मों का बीज प्राप्त करने के लिये प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ. लेखराम (मो. 94259 09835) से संपर्क कर सकते हैंǀ

आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के प्रक्षेत्र पर उपलब्ध इन किस्मों की विशेषता इस प्रकार हैं:-
जाकी-9218 पकने की अवधि-110-120 दिन, औसत उपज 18-20 कुंतल प्रति हे., दाना चिकना भूरा बड़ा, उकठा रोधी किस्म.
जेजी-130 पकने की अवधि-110-115 दिन, औसत उपज 18-20 कुंतल प्रति हे., दाना चिकना भूरा, उकठा रोधी
जेजी-16 पकने की अवधि- 105-115, औसत उपज 19-20 कुंतल प्रति हे., दाना चिकना हल्का भूरा, फुजेरियम विल्ट प्रतिरोधी, अंसिचित क्षेत्रों के लिये भी उपयुक्त
जेजी- 11 पकने की अवधि 100-110:, औसत उपज 15-20 कुंतल प्रति हे., दाना चिकना भूरा, सिंचित एवं अंसिचित क्षेत्रों के लिये भी उपयुक्त

Be the first to comment on "आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर की पहल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!