कार की नंबर प्लेट के लिए दिए 33 करोड़

संयुक्त अरब अमीरात के एक व्यवसायी ने कार की एक ख़ास रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए लगभग 50 लाख डॉलर (लगभग 33.3 करोड़ रुपए) का भुगतान किया है.

इस प्लेट में केवल एक नंबर है- नंबर एक.

इस प्लेट की नीमाली करने वाले कार्यालय ने जितना सोचा था, प्लेट उससे बीस गुना दाम में नीलामी हुई.

प्लेट के ख़रीददार व्यवसायी आरिफ़ अहमद अल-ज़रौनी ने मीडिया को बताया कि उनकी महत्वकांक्षा हमेशा नंबर वन रहने की थी.

इससे पहले 2008 में नंबर एक वाली कार प्लेट 1.42 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई थी.

ज़रौनी की प्लेट शारजाह के लिए है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार शनिवार की नीलामी में 60 अन्य लोकप्रिय नंबर प्लेट रखी गई थीं.

इनमें सबसे अधिक प्रचलित नंबर 12,22,50,100,333,777,1000,2016,2020 और 99999 थे.

इस नीलामी में एक करोड़ 36 लाख डॉलर की राशि प्राप्त हुई.

Be the first to comment on "कार की नंबर प्लेट के लिए दिए 33 करोड़"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!