जीवन में मेडिटेशन ही सब रोगों को दूर करने की दवा- डॉ. सांई मनोहर लाल जी

अमर शहीद संत भगत कंवरराम साहब की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई

सीहोर। ज्ञान हासिल करने के साथ साथ जीवन में ध्यान जरुरी है इसलिए जीवन में मेडिटेशन को अनिवार्य अंग के रूप में इस्तेमाल करें क्योंकि मेडिटेशन ही सब रोगों को दूर करने की दवा है यह बात संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा अमर शहीद संत कंवरराम साहब की जंयती पर आयोजित समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं से डॉ सांई मनोहर लाल जी ने कही। इस अवसर पर सांई गोविंद सुनेजा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित संत कंवरराम साहब जयंती समारोह में शिकारपुर सिंध के संत सांई चतुरलाल जी के गादीसर डॉ सांई मनोहर लाल जी ने कहा कि सत्संग में जाना तो लोगों का बढ़ गया है लेकिन उस पर अमल करना कम होता जा रहा है यही दुर्भाग्य का विषय है यदि उस सत्संग सुनकर यदि उसकी राह पर मनुष्य चलना शुरू कर दे तो सही मायने में उसे जीना आ जाएगा इसलिए आज ध्यान की जरूरत है ध्यान से आप अपनी राह आगे बढ़ा सकते है, आपने अमर शहीद संत कंवरराम साहब के जीवन का वृंतात बताते हुए कहा कि उन्होंने सदा अपने गुरु के वचनों पर अमल करते हुए धर्म की रक्षा लिए अपना बलिदान किया। 

इस अवसर पर इन्दौर से पधारे संत गोविंद सुनेजा जी ने उपस्थित जनसमूह को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि घर परिवार और समाज में सुखी और निश्चित रहने के लिए सदा सकरात्मक सोचना चाहिए सकरात्मकता से सोचने पर सुखद परिणाम आते है। इससे पहले संतद्वय ने अमर शहीद संत कंवरराम साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संत श्री का साफा पहनाकर नंद किशोर संधानी स्वागत किया। इससे पहले दीपक बेलानी, अमित संधानी, अनिल नेहलानी, श्रीमती शोभा ठक्कर, हरि मूलचंदानी, कांता जादवानी, हिमांशी असनानी, रीटा मूलचंदानी ने सांई कंवरराम साहब के भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया नरेश गुलवानी द्वारा सांई कंवरराम साहब का वेश धारण कर भक्ति नृत्यों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आभार चन्द्रकांत दासवानी ने प्रकट किया।

Be the first to comment on "जीवन में मेडिटेशन ही सब रोगों को दूर करने की दवा- डॉ. सांई मनोहर लाल जी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!