दर्दनाक हादसा : 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की जंजैहली घाटी के लंबाथाच के समीप चाकूधार में एक निजी बस 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार मणिमहेश नामक निजी बस में सवार होकर ये लोग सलाहर से चियुणी गांव में किसी शादी समारोह में भाग लेने गए हुए थे और वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. हादसे का कारण पहाड़ी से पत्थर गिरना बताया जा रहा है. जैसे ही पत्थर गिरा तो चालक ने ऊपर की ओर देखा और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 ने अस्पताल में दम तोड़ा. सभी घायलों को थुनाग, बगस्याड़ और जंजैहली अस्पतालों में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार बस सलाहर गांव में स्थानीय व्यक्ति सेवक राम की बेटी की शादी होने के बाद उसके ससुराल वालों के यहां धाम खाने के लिए उसके रिश्तेदारों और संबंधियों को लेकर मंगलवार सुबह चियुणी क्षेत्र गई थी और दिनभर शादी में शरीक होने के बाद सेवक राम का परिवार और उसके रिश्तेदार जब बस में वापस घर लौट रहे थे तो चाकूधार के पास बस अनियंत्रित होकर एक बड़े देवदार के पेड़ को गिराते हुए करीब 300 फुट खाई में गिरकर दूसरी सड़क में जा पहुंची. घटनास्थल पर चीखो-पुकार गई जबकि एक युवती बस के नीचे बुरी तरह से दब गई थी जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे की भनक लगते ही थुनाग, लंबाथाच और चियुणी के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य किया.

Be the first to comment on "दर्दनाक हादसा : 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!