पत्नी को बदनाम करने के लिए बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सायबर अपराध पुलिस ने एक ऐसे पटवारी को पकड़ा है, जिसने अपनी ही पत्नी को बदनाम करने के उद्देश्य से उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना दी थी।

सायबर अपराध शाखा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी फरियादी अनिता (परिवर्तित नाम) ने लिखित शिकायती आवेदन पत्र में बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी महिला की अश्लील फोटो के साथ उसका मोबाईल नंबर दे दिया है, जिससे उसे बार-बार कई नंबरों से फोन करके परेशान किया जा रहा है।

पुलिस ने शिकायत की विवेचना के दौरान साक्ष्यों को एकत्रित किया। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड कर पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला के पति राजकुमार मालवीय ने ही अपनी पत्नी का फर्जी आईडी बनाया है।

आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी से आठ साल से अलग रह रहा है, जिसके लिये पत्नी ने न्यायालय में भरण-पोषण का केस लगाया है। इसी से परेशान होकर उसने अपनी पत्नी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। आरोपी को अपने पिता की जगह अनुकम्पा में पटवारी के पद पर नौकरी मिली थी।

Be the first to comment on "पत्नी को बदनाम करने के लिए बनाई फर्जी फेसबुक आईडी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!