बाबा अमरनाथ यात्रा : 18 दिन, चार हादसे, 19 श्रद्धालुओं की मौत

जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा को अभी 18 दिन ही बीते हैं, लेकिन इस बीच श्रद्धालुओं को चार बार सड़क हादसों का शिकार होना पड़ा है। इन हादसों में 19 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 75 घायल हुए हैं।

यात्रा के पहले सप्ताह में तीन जुलाई को गांदरबल जिले में हुए सड़क हादसे में छह यात्री घायल हुए थे। सभी को उपचार के बाद घर भेजा गया था। इसके तीन दिन बाद बाबा अमरनाथ जा रही बस में गैस सिलेंडर फटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए थे।

इसके बाद बिजबिहाड़ा के पास अमरनाथ यात्रियों से भरी मिनी बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक व एक श्रद्धालु की मौत हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए थे। इसके अगले दिन जम्मू के जगटी में हुए हादसे में पश्चिम बंगाल से आए सात अमरनाथ श्रद्धालु घायल हो गए।

वहीं रविवार को रामबन के पास बस के खाई में गिरने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए। बाबा अमरनाथ यात्रा में इस बार अब तक 42 श्रद्धालुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इनमें 19 श्रद्धालु तो अलग-अलग हादसों में काल के ग्रास बने। इसके अलावा आतंकवादी हमले, हृदयघात व भूस्खलन से 23 श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी।

वर्ष 1993 के बाद अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले

-1993 : दो हमलों में तीन मौतें

-1994 : दो यात्रियों की मौत

-1995 : तीन हमले, नुकसान नहीं

-1996 : हमले हुए पर क्षति नहीं

-2000 : 35 लोग मारे गए

-2001 : 15 श्रद्धालुओं की मौत

-2002 : दो हमलों में 10 श्रद्धालु मारे गए, 25 घायल

-2003 : आतंकियों ने वैष्णोदेवी के आधार शिविर पर हमला कर आठ श्रद्धालुओं को मार डाला।

Be the first to comment on "बाबा अमरनाथ यात्रा : 18 दिन, चार हादसे, 19 श्रद्धालुओं की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!