मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के जिला अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड से डॉ सहित पूरा स्टाफ़ गायब !

61जिले के अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड से डॉ सहित पूरा स्टाफ़ गायब !

छोटे छोटे बच्चो को करना पड़ रहा है  इंतज़ार

सिहोर : शिवराज सिंह चौहान के जिले गृह जिले सीहोर  के जिला अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड छोटे बच्चो को डॉ सहित कर्मचारियों का भी घंटो इंतज़ार करना पड़ रहा है ! जहां एक और जहां बच्चो के जन्म के बाद लगने वाले टीके लगना ज़रूरी होता है ! और जब बच्चो के परिजन बारिश में भीगते हुए टीके लगवाने या बच्चो को दिखाने अस्पताल जाते है तो वह कोई भी नहीं मिलता है !
जब बच्चो के परिजन अपना काम के बीच में हॉस्पिटल जाते है तो
बाल चिकित्सा वार्ड का डॉ सहित पूरा का पूरा
स्टाफ़ गायब मिलता है !


जब कुछ परिजन बच्चो को दोपहर 12 :30 
पहुंचकर अपने बच्चो को डॉ को दिखाना चाहा है तो डॉ सहित नर्स , चपरासी तक नहीं मिले  ! परिजन को  परेशान होकर आस पास सटाफ को ढुंढने जाना पड़ता है !
तो वही अस्पताल के
प्रबंध भी यह कहकर अपना पल्ला झड़ते  हुए नज़र आते है के हमारा विभाग नहीं है ! हम को नहीं पता है !
बाकि लोग सटाफ के मीटिंग में जाने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते है ! क्या डॉ के साथ  नर्स सहित पूरा स्टाफ मीटिंग में चला जाता है ? यह भी बड़ा सवाल है ?

फोटो में देकर आप अंदाज़ा लगा सकते के दूर दूर से आए परिजन छोटे छोटे मासूमो को गोद में लिये इंतज़ार में बैठे या खड़े है !

5
3
2
1
6
5
7

क्या इस तरह की रवैये से स्वास्थ्य  विभाग की पोल खुलती नज़र नहीं आ रही है ?

Be the first to comment on "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के जिला अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड से डॉ सहित पूरा स्टाफ़ गायब !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!