मुठभेड़: पुलवामा में 24 घंटे बाद तीसरा आतंकी भी ढेर, दो सैन्यकर्मी भी घायल

पुलवामा के बामनू गांव में 24 घंटों से चल रही मुठभेड़ मंगलवार को समाप्त हो गई और सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीसरे आतंकवादी को भी ढेर कर दिया। इस दौरान दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। वहीं, मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शन कर रहे चार नागरिक सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घायल हुए हैं।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तीसरा आतंकवादी एक मकान में छिपा हुआ था। वह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मारा गया। इससे पहले सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी जहांगीर अहमद और किफायत खांडे मारे गए थे। तीनों आतंकवादियों के साथ ही तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। तीन आतंकवादियों का मारा जाना सेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
पुलिस ने की आतंकियों से अपील
वहीं, राज्य के पुलिस प्रमुख ने हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने वाले स्थानीय आतंकियों को सभी संभव मदद देने का वादा किया। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने यह अपील न सिर्फ पुलिस प्रमुख के रूप में बल्कि एक पिता के रूप में की। उन्होंने कहा, इच्छुक युवाओं को सुविधाएं देने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और उप महानिरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

पुलवामा के बामनू गांव में 24 घंटों से चल रही मुठभेड़ मंगलवार को समाप्त हो गई और सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीसरे आतंकवादी को भी ढेर कर दिया। इस दौरान दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। वहीं, मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शन कर रहे चार नागरिक सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घायल हुए हैं।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तीसरा आतंकवादी एक मकान में छिपा हुआ था। वह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मारा गया। इससे पहले सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी जहांगीर अहमद और किफायत खांडे मारे गए थे। तीनों आतंकवादियों के साथ ही तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। तीन आतंकवादियों का मारा जाना सेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
पुलिस ने की आतंकियों से अपील
वहीं, राज्य के पुलिस प्रमुख ने हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने वाले स्थानीय आतंकियों को सभी संभव मदद देने का वादा किया। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने यह अपील न सिर्फ पुलिस प्रमुख के रूप में बल्कि एक पिता के रूप में की। उन्होंने कहा, इच्छुक युवाओं को सुविधाएं देने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और उप महानिरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

Be the first to comment on "मुठभेड़: पुलवामा में 24 घंटे बाद तीसरा आतंकी भी ढेर, दो सैन्यकर्मी भी घायल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!