म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा

सीहोर। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शाखा सीहोर ने तृतीय चरण में जिले कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त 35 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डे जी को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम सौंपा गया।
इसके पूर्व प्रथम चरण में दिनांक 12 अगस्त 2016 को एवं द्वितीय चरण में ज्ञापन एवं धरना दिनांक 5 अक्टूबर 2016 को इन्हीं 35 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सोंपा गया था, किन्तु शासन द्वारा किसी भी मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिससे कर्मचारयिों ने आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज के ज्ञापन में प्रमुख मांगें निम्न है सातवे केन्द्रीय वेतनमान की अनुसंशा लागू की जाये, सभी संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जावे, सहायक शिक्षकों/शिक्षकों को समयमान वेतन स्वीकृत किया जावे, सभी कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जावे, समस्त कर्मचारियों का वृत्तिकर समाप्त किया जावे, अग्रवाल वेतन आयोग/ब्रह्मस्वरुप समिति की कर्मचारी हितैषी अनुसंशाओं को लागू किया जावे आदि।


इस अवसर पर विनोद उपाध्याय जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, भानु सक्सेना जिलाध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस, राजेन्द्र मिश्रा जिलाध्यक्ष लिपिक वर्ग, आर.एस.तंवर, रामबाबू सक्सेना, दिनेश पाठक, सिद्धुसिंह ठाकुर, अभय नागर, नरेन्द्र शर्मा, आदर्श शास्त्री, मनोज गुप्ता, सुशील जानसन, वेभव वरोनिया, सुनील गिरोठिया, सुन्दरलाल राठौर, डी.एस.सोलंकी, अखिलेश गंगवार,मो.इब्राहिम, राजेन्द्र ललवानी, दिलीप राठौर, दुलिचंद गौड़, एन.पी.खरे आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Be the first to comment on "म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!