राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

नयी दिल्ली। नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज सुबह दस बजे से मतदान शुरू हो गया। शुरुआत में मतदान करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल है ,जिन्होंने संसद भवन में मतदान किया। मतदान संसद भवन तथा 31 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की विधानसभा भवनों में हो रहा है जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान में लोकसभा के 543 तथा राज्यसभा के 233 सदस्य और देशभर में विधानसभाओं के 4120 विधायक भाग ले सकते है। इस समय लोकसभा और राज्यसभा में दो दो सीट खाली है इसलिए इनके लोकसभा के 541 और राज्यसभा के 231 सदस्य ही मतदान कर सकेंगे। किसी भी सदन के मनोनीत सदस्य मतदान में भाग नहीं ले सकते । मतदान मतपत्रों के जरिये किया जा रहा है अौर मतदाताओं को इसके लिए विशेष प्रकार का पेन उपलब्ध कराया जा रहा है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा के 14 तथा लोकसभा के 41 सदस्यों को विभिन्न विधानसभाओं में मतदान करने की अनुमति दी है, जबकि पांच विधायकों को संसद भवन में तथा 4 विधायकों को दूसरे राज्यों की विधानसभाओं में मतदान करने की इजाजत दी गई है।

Be the first to comment on "राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!