श्री हनुमान झण्डा समिति के द्वारा प्रतिदिन हो रहा है रामलीला का मंचन

नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा हुई शामिल
आज हुआ श्रीराम जानकी विवाह
 सीहोर। स्थानीय स्वदेश नगर सीवन नदी तट पर स्थित श्रीराम मंदिर पर श्री हनुमान झण्डा समिति के तत्वाधान में विगत् दिनों से चल रहे रामलीला मंचन में रविवार को श्रीराम जानकी विवाह की सुन्दर प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा उपस्थित रही। श्रीमति अरोरा ने सभी माताओं, बहनों एवं धर्मप्रेमी बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मेरे परिवार जैसे हैं, मुझे बड़ा गर्व होता है कि स्वदेश नगर के युवाओं द्वारा हर मंगलवार को श्री हनुमान जी का झण्डा तो निकाला ही जाता है, साथ ही ऐसे कई धार्मिक आयोजन कर सभी को धर्म की राह दिखाकर जीवन को कृतार्थ किया जा रहा है। मैं एंव मेरा परिवार आपके हर सुख-दुख में साथ है और ऐसे धार्मिक आयोजन कराने के लिये मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
उक्त धार्मिक आयोजन में पूर्व पंचायत अध्यक्ष जसपाल ङ्क्षसंह अरोरा एवं नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के द्वारा किये गये सहयोग का समिति के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।
नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरेारा के साथ उपस्थित जनों में मांगलाल मालवीय, विन्नी अरोरा, लविन अरोरा, पुरुषोत्तम मीणा, प्रकाश बुंदेला, तिलक खाती, सीमा धाड़ी, गगन कलमोर सहित कई लोग उपस्थित थे।
दिनांक 8 जून से 16 जून तक सांय 8:30 से 11 बजे तक स्थानीय स्वदेशन सीवन तथ स्थित श्रीराम मंदिर पर प्रतिदिन चल रही चल रहे रामलीला मंचन का सभी माताओं, बहनों एवं धर्मप्रेमी बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ्ज्ञ प्राप्त करने की अपील की है।
रामलीला मंचन के आयोजकों द्वारा अपील करने वालों व में प्रमुख रुप से संजय यादव, कल्लु राय, गोलू मेवाड़ा, मनीष भाटी, पंकज यादव, रघु अहिरवार, राम, प्रदीप राठौर, पवन, संतोश रायकवार, निलेश मांझी सहित  समिति के कई सदस्यगण शामिल है। 

Be the first to comment on "श्री हनुमान झण्डा समिति के द्वारा प्रतिदिन हो रहा है रामलीला का मंचन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!