हबीबगंज स्टेशन जा रहे हैं तो गाड़ी घर पर रखकर ही जाएं

भोपाल। यदि आप आॅटो या कैब के 200 रुपए बचाने के लिए हबीबगंज स्टेशन बाइक या कार से जा रहे हैं तो अपना इरादा बदल लें। हो सकता हैं स्टेशन पहुंचने पर आपको अपने वाहन खड़ा करने जगह नहीं मिले और ट्रेन भी छूट जाए। दरअसल इस तरह के हालात इन दिनों हबीबगंज स्टेशन पर रोज बन रहे है। पार्किंग में जगह नहीं होने के कारण रोजाना एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों की ट्रेन छूट रही है। यह हालात रेल मंत्री के समारोह के लिए 9 जून तक सेकंड एंट्री पर पार्किंग बंद करने के कारण बन रहे हैं। दरअसल 9 जून को रेल मंत्री सुरेश प्रभु हबीबगंज स्टेशन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। समारोह के लिए टेंट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए रेलवे ने 5 जून से हबीबगंज सेकंड एंट्री की दो पहिया और कार पार्किंग कैंसिल कर दी है। यानी यहां वाहन पार्क नहीं होंगे। ऐसे में वाहनों की पार्किंग का बोझ प्लेटफॉर्म नंबर एक की पार्किंग पर आ गया है। क्षमता से ज्यादा वाहनों की पार्किंग होने के लिए वाहन चालकों को जगह नहीं मिल पा रही है।

क्षमता चार हजार की और वाहन 7 हजार

हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बनी दो पहिया पार्किंग की क्षमता 4 हजार वाहनों की हैं, लेकिन सेकंड एंट्री की पार्किंग बंद होने के कारण यहां क्षमता से ज्यादा दो पहिया और चार पहिया वाहन पहुंच रहे हैं। सुबह 9 से 11 और शाम 6 से 8 बजे तक वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो रही हैं कि लोगों को वाहन पार्क करने जगह नहीं मिल रही।

Be the first to comment on "हबीबगंज स्टेशन जा रहे हैं तो गाड़ी घर पर रखकर ही जाएं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!