हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी मिस इंडिया वर्ल्ड

Report By : -S.Aamir Khan 

मुंबई. हरियाणा की मानुषी छिल्लर के सिर पर मिस इंडिया वर्ल्ड-2017 का ताज सजा है. जम्मू-कश्मीर की सना दुआ पहली और बिहार की प्रियंका कुमारी दूसरी रनर-अप रहीं. मानुषी इस साल दिसंबर में चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मुंबई के यश राज स्टूडियो में रविवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई.

इस मौके पर अभिनेत्री आलिया भट्ट, सुशांत सिंह राजपूत और रणबीर कपूर ने दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम की मेजबानी फिल्मकार करण जौहर और अभिनेता रितेश देशमुख ने की. प्रतियोगिता के जजों में अर्जुन रामपाल, बिपाशा बसु, इलियाना डिक्रूज, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अभिषेक कपूर और विद्युत जामवाल शामिल रहे.

दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाली मानुषी के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं. प्रतियोगिता में मिस एक्टिव क्राउन का खिताब विनाली भटनागर और ‘बॉडी ब्यूटीफुल’ का विशेष पुरस्कार वमिका निधि ने जीता.

इस साल की प्रतियोगिता में त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत 30 राज्यों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. फिनाले में पहली बार प्रतिभागियों ने भारतीय परिधान पहने. इन्हें मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.

महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए करेंगी काम मिस इंडिया वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा कि वह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहती हैं. माहवारी के समय महिलाओं को स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए. वह इस पर ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ के तहत काम कर रही हैं.

 

Be the first to comment on "हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी मिस इंडिया वर्ल्ड"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!