हरिवंशराय बच्चन की कविता से विश्वास ने कमाए थे 32 रुपये, ‍BIG B की नोटिस पर लौटाया, मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से कॉपीराइट का लीगल नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास ने तर्पण सीरीज से हरिवंश राय बच्चन की कविता से जुड़ा वीडियो हटा दिया है। विश्वास ने साथ ही वीडियो से हुई 32 रुपये की कमाई वापस लौटाने की बात भी कही है।

ये है पूरा मामला?

दरअसल, कुमार विश्वास ने पिछले सप्ताह पुराने हिंदी कवियों की याद में तर्पण नामक शृंखला शुरू की थी। बड़े पैमाने पर इसका सोशल मीडिया पर प्रचार भी किया था। विश्वास इसमें बाबा नागार्जुन, रामधारी सिंह दिनकर, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन, भवानी प्रसाद मिश्र समेत 15 कवियों की कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति कर रहे हैं।

शनिवार को डाली थी हरिवंशराय बच्चन की कविता

शनिवार को विश्वास ने शृंखला के चौथे वीडियो के रूप में नीड़ का निर्माण फिर-फिर नाम से दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का वीडियो शेयर किया। दो दिन पहले इसकी जानकारी मिलने पर अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेज दिया। इसमें उन्होंने 24 घंटे में वीडियो हटाने के साथ कमाई का हिसाब भी मांगा था, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

बिग बी की नोटिस का ये दिया जवाब

शनिवार को डाली थी हरिवंशराय बच्चन की कविता

शनिवार को विश्वास ने शृंखला के चौथे वीडियो के रूप में नीड़ का निर्माण फिर-फिर नाम से दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का वीडियो शेयर किया। दो दिन पहले इसकी जानकारी मिलने पर अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेज दिया। इसमें उन्होंने 24 घंटे में वीडियो हटाने के साथ कमाई का हिसाब भी मांगा था, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

बिग बी की नोटिस का ये दिया जवाब

वीडियो भी लिया वापस
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन नहीं चाहते कि हरिवंश राय बच्चन की कविताएं महाकवियों की शृंखला में शामिल की जाएं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि उनके दूसरे बेटे अजिताभ बच्चन ने उन्हें सीरीज के लिए बधाई दी थी, लेकिन अमिताभ बच्चन के पास कानूनी अधिकार होने से वह वीडियो वापस ले रहे हैं।

Be the first to comment on "हरिवंशराय बच्चन की कविता से विश्वास ने कमाए थे 32 रुपये, ‍BIG B की नोटिस पर लौटाया, मांगी माफी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!