शासकीय प्राथमिक एव माध्यमिक शालाआंे मंें अंग्रेजी के बोलचाल की भाषा मंे उपयोग हेतु जमीनी स्तर के कर्मचारियांे अधिकारियांे का एक दिवसीय उन्मुखीकरण

Sehore :  को जिला पंचायत के सभागार मंे कलेक्टर की अध्यक्षता मंे अंग्रेजी भाषा षिक्षण मंे सुधार हेतु एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमंे विधायक श्री सुदेष राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा0 केदार सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल चेयरमेन के साथ सभी बाीआरसी, बीएसी तथा समस्त सीएसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंे अंग्रेजी भाषा के उपयोग पर एक छः पेज की गाइड डीपीसी अनिल श्रीवास्तव व्दारा तैयार की गई जिसका अतिथियांे व्दारा विमोचन किया गया। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन मंे अंग्रेजी भाषा के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाष डालते हुये बताया की प्राथमिक षिक्षा एक फाउन्डेषन की तरह यदि मजबूत की जावे तो बच्चांे का भबिष्य बेहतर होगा। विधायक श्री सुदेष राय जी व्दारा कार्यक्रम की प्रसंषा करते हुये कहा इस कार्य मंे जो भी संभव मदद होगी वह उनके व्दारा सहर्ष की जावेगी।
डा0 केदार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व्दारा इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चे बहुत जल्दी सीखते हंै यदि उन्हें सही तरीके से सिखाया जावे। इस अवसर पर गल्र्स हास्टल पर तैयार किये गये पावर पाइंट प्रेजेन्टेषन को सभी ने देखा। प्रषिक्षण मंे सभी विकासखण्ड के अधिकारियांे -षिक्षकांे को अलग अलग समूहांे मंे बिठा कर अंगे्रजी गाइड मंे दिये गये 850 बेसिक शब्दांे का अध्ध्ययन कर सीखे हुये शब्दांे की संख्या पूछी गई सभी गु्रप ने 800 से 850 शब्द ज्ञात होना स्वीकार किया तत्पष्चात सभी ग्रुप को अंग्रेजी का एक एक टापिक देते हुये अपनी अंगे्रजी मंे एक स्पीच तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित किया गया जो सभी के व्दारा बहुत अच्छे तरीके प्रस्तुत की गई। प्रषिक्षण कार्य डीपीसी अनिल श्रीवास्तव व्दारा दिया गया। आभार एपीसी अकादमिक श्री राकेष अग्रवाल व्दारा व्यक्त किया गया।

Be the first to comment on "शासकीय प्राथमिक एव माध्यमिक शालाआंे मंें अंग्रेजी के बोलचाल की भाषा मंे उपयोग हेतु जमीनी स्तर के कर्मचारियांे अधिकारियांे का एक दिवसीय उन्मुखीकरण"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!