15 साल से पुरानी कार के मालिक हैं तो सावधान …

New Delhi : अगर आपके पास 15 साल पुरानी कोई कार है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि सरकार आने वाले दिनों में इतनी पुरानी कारों को बंद कर सकती है। देश में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर्स) ने सरकार से 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को बैन करने की सिफारिश की है। सियाम का मानना है कि पुराने वाहन पर बैन लगने के बाद भारत में प्रदूषण की समस्या काफी कम हो जाएगी। इसके साथ ही सरकार से एक नेशनल ऑटोमोटिव बोर्ड बनाने की भी मांग की है। यह बोर्ड भारत सरकार को पदूषण दूर करने के लिए पॉलिसी बनाने में मदद करेगा। ऐसा इसलिए भी है कि वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा जिम्मेदार पुरानी डीज़ल कारों और भारी वाहनों को माना जाता रहा है। यही वजह है कि राजधानी दिल्ली में काफी समय पहले ही 10 साल से पुराने भारी वाहनों को बैन कर दिया गया है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर्स के 57वें वार्षिक सम्मेलन में एसआईएएम के अध्यक्ष विनोद के दसरा ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ऑटो इंडस्ट्री लगातर प्रयास कर रही है। समय के साथ अब हम बीएस-6 उत्सर्जन मानकों की ओर बढ़ रहे हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सरकार से 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

आपको बताते चले कि इसी साल बीएस-4 को मार्केट में बीएस-3 की जगह रिपलेस किया गया है। बीएस-5 लाने का कोई इरादा नहीं है।

Be the first to comment on "15 साल से पुरानी कार के मालिक हैं तो सावधान …"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!