नई दिल्ली. एक बुजुर्ग शख्स और शादी के जोड़े में कम उम्र की लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. माना जा रहा है कि तकरीबन 70 साल के शख्स ने खुद से 40-45 साल छोटी लड़की से शादी रचाई है. दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग शख्स अपोलो हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजेश हिम्मत सिंह है. वे नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम से ताल्लुक रखते हैं. राजेश कुमार को साल 1987 में हिमतसिंहका ऑटो इंटरप्राइजेज लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. हालांकि, इन दिनों उनके बेटे और परिजन हिमतसिंहका ग्रुप के बिजनेस को संभालते हैं. हिमतसिंहका ग्रुप का सीड्स कंपनी के अलावा हॉस्पिटैलिटी, ऑटो, मोटरवर्क्स सहित कई क्षेत्रों में बिजनेस है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फेसबुक यूजर कुवाली दास (Kuwali Das) ने दावा किया है कि वह राजेश हिमतसिंहका को अच्छी तरह से जानती हैं. वे मेरे पिता के दोस्त हैं, लेकिन उन्होंने जो किया है उसका हम समर्थन नहीं करते. आंटी के निधन के बाद से वे खुद को अकेला मान रहे थे. वे किसी उम्रदराज या विधवा महिला से भी शादी कर सकते थे, लेकिन उन्हें छोटी उम्र की लड़की से शादी नहीं करनी चाहिए थी. उन्हें कनिष्क (राजेश का बेटा) और अपने नाती-पोतो के बारे में सोचना चाहिए था. उन्होंने जिस लड़की को पत्नी बनाया है वह उनकी बहू से भी छोटी है. एक यूजर दीपू सैकिया ने लिखा- मैं भी राजेश कुमार हिमतसिंहका को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. वो अब पूरी तरह से दिवालिया हो चुके हैं. उनकी पूरी प्रॉपर्टी या तो बिक चुकी है या बेटे और पोते संभाल रहे हैं.
70 साल के शख्स ने 45 साल छोटी लड़की से शादी रचाई, तस्वीरें वायरल

Be the first to comment on "70 साल के शख्स ने 45 साल छोटी लड़की से शादी रचाई, तस्वीरें वायरल"