नपाध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधियों जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा

नपाध्यक्ष के द्वारा जनप्रतिनिधियों व पार्षदों के साथ जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का लिया जायजा व मरिजों के जाने हाल
सीहोर। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के द्वारा जनप्रतिनिधियों व पार्षदों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जोशी जी से मरिजों के लिये दी जा रही सुविधाओं एवं चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली व हर वार्डों में जाकर मरिजों के हाल जाने।
श्रीमति अरोरा ने उपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन द्वारा मरिजों के लिये दी जा रही समस्त प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं, दवाईयों एवं आधुनिक मशिनों का सुचारु रुप से उपयोग किया जाये, ताकि हमारे सीहोर जिले के मरिजों को किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय परेशानी ना हो सके। यदि अस्पताल में मरिजों की सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कमी या परेशानी आ रही हो तो हमें बताये । हम नगर पालिका परिषद् स्तर पर चिकित्सालय कमी या परेशानियों को पूर्ण करने के लिये आपके साथ है। 
वहीं श्रीमति अरोरा ने चिकित्सालय में उपस्थित कर्मचारियों समझाईश देते हुए बताया कि मरीज के परिजन चिकित्सालय में बड़ी ही उम्मीद व विश्वास के साथ अपने मरीज को लेकर आते हैं, हमें उन्हें नजर अंदाज करते हुए ढील नहीं बरतना चाहिये, क्योंकि हमारी जरासी लापरवाही उनके नाजुक दौर को बड़ी परेशानियों में डाल सकती है। हमें हर संभव यह कोशिश करना चाहिये कि मरीज को तत्काल ही हमारे चिकित्सालय में जो भी सुविधा व ईलाज मिल सके इसी बात की तत्परता रखनी चाहिये ताकि हमारे जिला चिकित्सालय साख पर कोई आंच ना आ सके। इस अवसर पर मुख्य रुप से पार्षदों में श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, मनोज राय, धर्मेन्द्र भिलाला, श्रीमति गुलाब कांताबाई, श्रीमति प्रीती दिनेश सक्सैना, श्रीमति हरषा दिनेश कटारिया, विजैन्द्र परमार, ललित भारद्वाज, श्रीमति हेमलता राठौर, श्रीमति नमिता राठौर, श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, श्रीमति अनिता राठौर, आकाश जैन, श्रीमति सुनिता शाक्य, गोपाल बिसोरिया, श्रीमति शकुंतला सोलंकी, आकाश रोहित, विशाल राठौर, रामप्रकाश चौधरी, श्रीमति नीता महेश यादव, श्रीमति सोदरा बाई मेवाड़ा, श्रीमति बबीता सलूजा, ओमप्रकाश शर्मा, श्रीमति इशरत इरषाद पहलवान, सफीक बाबा, मांगीलाल मालवीय, महेश दुबे, जितेन्द्र साहू, भोजराज यादव, मेहफूज बंटी, हूसेन अली जेकी, संजय राय, पुरुषोत्तम मीणा, मनोज शर्मा, शंकर यादव, विजय गुप्ता, प्रवेश राठौर, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, प्रकाश बुंदेला, गगन कलमोर, संजय शर्मा, सीमा धाड़ी,  रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , गौतम , गोलू गौर, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, लविन अरोरा, अनीस पहलवान, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गौरव देशमुख, राजा ठाकुर, आनन्द, बाबू यादव, शिवा यादव, चिन्टु कुशवाहा आदि अनेक लोग मोजूद रहे।

Be the first to comment on "नपाध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधियों जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!