सीहोर। भोपाल नाका स्थित कार्यमंगलम शादी हॉल मे सोमवार को आयोजित शादी समारोह के समापन के बाद परिसर के बाहर खुले में दोने, पत्तल, गिलास और बची हुई खाद्य सामग्री फेंकने की शिकायत मिलने पर नगर स्वच्छता कार्यक्रम के नोडलअधिकारी श्री संजय जोशी एन.आई.सी. सीहोर ने मौके पर पहुॅच कर स्वच्छता निरिक्षक को शादी हॉल के संचालक पर 20 हजार रूपये अर्थदण्ड लगाये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत के तहत कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा स्वंय के निर्देशन मे चलाये जा रहे, स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में उक्त कार्यवाही की गई। श्री जोशी ने कहा कि नगर में स्थित प्रत्येक शादी हॉल संचालक को नोटिस जारी कर सूचना दी जा चुकी है, उसके बाद भी संचालकों द्वारा इसे नजरंदाज किया जा रहा है। इस हेतु नगर पालिका शादी हॉल संचालकों को पूर्व मे ही सूचित कर चुकी है कि शादी की बुकिंग होने के बाद निर्धारित तिथियों की जानकारी नगर पालिका को आवश्यक रूप से दी जाये जिससे विभाग द्वारा सफाई व्यवस्था हेतु समय से पूर्व समुचित व्यवस्थाऐं की जा सकें।
कचरा डालने पर नोडलअधिकरी ने लगाया जुर्माना

Be the first to comment on "कचरा डालने पर नोडलअधिकरी ने लगाया जुर्माना"