कोलकाता पश्चिम बंगाल की युवा टीवी अभिनेत्री मउमिता साहा का शव उनके कमरे में पंखे पर झूलता हुआ मिला है। शव दक्षिणी कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाका स्थित उनके फ्लैट के कमरे में पाया गया। पुलिस का कहना है कि उसे एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस ताला तोड़कर मौमिता साहा (23) के फ्लैट के अंदर घुसी, जहां उन्होंने अभिनेत्री का शव कमरे के पंखे से लटकता हुआ पाया। कुछ महीने से वह इस फ्लैट में किराये पर रह रही थीं। पुलिस का कहना है कि फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फ्लैट में वह अकेली रहती थीं।

पुलिस के अनुसार कल दोपहर से फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला देख घर के मालिक ने हमें आज सूचित किया। अभिनेत्री की कथित आत्महत्या मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस के मुताबिक वह बहुत अवसाद में थीं। उन्होंने कहा, ‘हमने उनके सोशल नेटवर्किंग साइट की पड़ताल की। उनकी पोस्ट अवसाद से भरी थीं। हमलोग उनके मोबाइल फोन कॉल के डिटेल भी खंगाल रहे हैं।

Be the first to comment on "टीवी एक्ट्रेस MOUMITA SAHA का शव पंखे पर झूलता मिला |"