पटना यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा, 20 यूनिवर्सिटी को दिया 10 हजार करोड़ का फंड

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के बिहार के दौरे के लिए पटना पहुंचे . यहां पर पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में वह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं पहला पीएम हूं, जो पटना यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि पहले के पीएम मेरे लिए कई अच्छे काम करने का मौका दे गए हैं. उन्होंने कहा कि पटना ने देश को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी का देश के लिए बहुत योगदान है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग खुद बढ़ें और देश को आगे ले गए. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में टॉप के ब्यूरोक्रेसी में बिहार के लोग रहे हैं और वहां भी पटना यूनिवर्सिटी के लोग हैं. पीएम ने कहा कि 2022 तक बिहार को समृद्ध राज्य बनाना है. पीएम मोदी के भाषण के दौरान पटना यूनिवर्सिटी में मोदी-मोदी के नारे भी लगे.

पीएम ने नालंदा-विक्रमशिला विश्वविद्यालय की बात भी की. पीएम ने कहा कि मानव की सोच बदल रही है, सोच का दायरा बदल रहा है. शिक्षा का उद्देश्य है दिमाग को खुला करना है. हम सबको हमारी यूनिवर्सिटीज में दिमाग खोलने का अभियान चलाना होगा. तभी नए विचारों के प्रवेश की संभावना बनेगी. आज की यूनिवर्सिटीज को लर्निंग पर जोर देना चाहिए.

नीतीश कुमार की मांग पर पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय यूनिवर्सि‍टी बीते हुए कल की बात है. मैं उससे आगे ले जाना चाहता हूं. नई योजना की तहत देशभर के 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड स्टैंडर्ड बनाने के लिए सरकार के कानूनों से मुक्ति देने की योजना है. आने वाले 5 साल में इन यूनिवर्सिटी 10 हजार करोड़ रुपये देने की योजना है.इस फंड को पाने के लिए देशभर के विश्वविद्यालयों में एक प्रतिस्पर्धा होगी. जो भी विश्वविद्यालय अच्छा करेंगे उन्हें इस फंडल का हिस्सा बनाया जाएगा. पटना यूनिवर्सि‍टी भी आगे आए और आगे चलने की दिशा में इस योजना के साथ जुड़े. भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है. हमारे पास 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम के युवा की है. मेरा हिन्दुस्तान जवां है, मेरे हिन्दुस्तान के सपने भी जवां हैं. भारत स्टार्टअप की दुनिया में चौथे नंबर पर खड़ा है, जल्द ही यह नंबर 1 पर होगा.

पीएम मोदी ने कहा -जब मैं ताइवान गया था तब सीएम पीएम नहीं था. 10 दिन के लिए गया था. मेरे साथ एक इंटरप्रेटर था. उन्होंने 6-7 दिन बाद मुझसे पूछा. क्या हिंदुस्तान अभी भी वैसा ही है. उन्होंने कहा कि मैंने उसे बताया कि अब भारत पहले जैसा नहीं रहा. पहले पूर्वज सांप से खेलते थे, अब नई पीढ़ी माउज से खेलती है.

पटना विश्व विद्यालय के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी मोकामा में प्रधानमंत्री नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चार निकास प्रणाली परियोजनाओं की और 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं का कुल खर्च 3700 करोड़ रुपए से अधिक होगा. पीएम मोदी इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा नेशनल हाइवे के अलग-अलग 3100 करोड़ के परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.

वहीं, पीएम मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाह ने पटना विश्व विद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की है.

Be the first to comment on "पटना यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा, 20 यूनिवर्सिटी को दिया 10 हजार करोड़ का फंड"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!