पत्रकारों के लिए होगा कालोनी का निर्माण- सांसद संजर संगठित हो अ ाबारों की ताकत

सीहोर। पत्रकार ही है जो प्रॉटोकाल का ध्यान र ाते है, लेकिन अब पत्रकारिता बदल गई है। पत्रकारों की जरूरत में भी बदलाव आया है। पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही पत्रकार कालोनी की मांग भी पूरी की जाएगी। जिला मु यालय पर पत्रकार कालोनी का निर्माण कराया जाएगा। उक्त बात रविवार को छावनी स्थित ब्राह ण समाज धर्मशाला में आयोजित मप्र मीडिया संघ जिला ईकाई के प्रथम अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान मु य अतिथि के रूप में सांसद आलोक संजर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में भोपाल विकास प्राधिकरण केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ओम यादव ने भी संबोधित किया। उन्होने वर्तमान पत्रकारिता को लेकर नाराजगी प्रकट की।  उन्होने कहा कि कलम की धार तेजी होती है तो राजनीतिक दलों की हि मत नही कि वह पत्रकारों पर दबाव डाल सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले में ५० से १०० सप्ताहिक दैनिक समाचार पत्र निकलते है, लेकिन सभी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से परेशानियों से जूङाते है। उन्होने कहा कि सभी एक होकर १० अ ाबार निकाले ओर फिर लाभ दे ो।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अतिथि भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री यादव, सांसद श्री संजर, फिल्म केन््रीय सेंसर बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार रमेश चं्र शर्मा, विनोद तिवारी,निर्मल पचौरी एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया। सरस्वती वंदना बालिका वृंदा ओर यशवनी के द्वारा  प्रस्तुत की गई। अतिथियों का मीडिया संघ प्रांतीय अध्यक्ष जयवंत ठाकरे, जिला अध्यक्ष हरि पालीवाल, संयोजक केजी बैरागी, कार्यालय सचिव राजेन््र व्यास के द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया गया। विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रमेश चं्र शर्मा ने कहा कि शासन पत्रकारों के लिए जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं चला रहा है। इसके अंतर्गत पत्रकार कल्याण कोष बनाया गया है। पत्रकारों को पेंशन दी जा रही है। पत्रकारों की आवास समस्या को भी दूर करने के लिए आवास निर्माण कंपनियों को पत्रकारों के लिए विशेष सुविधा देने के निर्देश दिए गए है। बीते सालों में जनसंपर्क का बजट २७ करोड़ था, जिसको बढ़ाकर १०० करोड़ कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता की स्थिति पहले से अच्छी हो चुकी है। संसाधन अधिक हो चुके  संचार माध्यमों के कारण ाबरों का आदान प्रदान तेजी से हो रहा है। कुछ लोग इस व्यवस्था का दुरूपयोग भी कर रहे है। क्षेत्रीय पत्रकारों को कार्य करने में अनेक परेशानियों का सामना करना होता है। प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की एक मांग पूरी कर दी है। इसमें सभी पत्रकारों का जीवन बीमा शासन के द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से किया गया है। कार्यक्रम के दौरान शहर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश समाधिया ओर गोविंद चतुर्वेदी को साल श्रीफल प्रदान कर स मान किया गया। प्रदेश मीडिया अध्यक्ष जयवंत ठाकरे एवं जिला अध्यक्ष हरि पालीवाल का चांदी का मुकुट पहनाकर विशेष स मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी सं या में पत्रकार मौजूद थे।
neta
कार्यक्रम संचालन प्रदीन चौहान ने किया। आभार निर्मल पचौरी के द्वारा व्यक्त किया गया। 
neta 2
 

Be the first to comment on "पत्रकारों के लिए होगा कालोनी का निर्माण- सांसद संजर संगठित हो अ ाबारों की ताकत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!