जैसलमेर. भारत-पाक से सरहदी जिले जैसलमेर में अंतर्राष्ट्रीय तारबंदी को पार कर आए 12 वर्षीय किशोर को सीमा प्रहरियों ने पकड़ लिया. भारतीय जवानों की पाक रेंजर्स से हुई फ्लैग मीटिंग के बाद किशोर को वापस पाकिस्तान को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार सरहद पर चौकसी कर रहे सीमा प्रहरियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले पाकिस्तान के किशोर को पकड़ लिया. 119वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाक किशोर से प्रारम्भिक पूछताछ की. पूछताछ में किशोर ने अपना नाम आसिफ और पिता का नाम हाजी बताया. सीमा पार कर आए आसिफ ने बताया कि वह अपने पिता के साथ ऊंट चराने का काम करता है. आसिफ ने कहा कि वह भूलवश सीमा पार कर आया है. तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की वस्तु किशोर से बरामद नहीं हुई. सीमा सुरक्षा बल ने इस संबंध में पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर किशोर आसिफ को पाकिस्तान रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया.
बजरंगी भाईजान बने जवान, बालक को भेजा पाकिस्तान

Be the first to comment on "बजरंगी भाईजान बने जवान, बालक को भेजा पाकिस्तान"