सिवनी. पुलिस की लापरवाही से आज एक बाइक सवार की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जमकर पिटाई कर दी. घटना से क्षेत्र में भरी तनाव फैल गया जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार आदिवासी विकासखंड मुख्यालय धनौरा से लगभग एक किलोमीटर दूर कहानी रोड में स्थित ग्राम पिपरिया नाई में पुलिस वाहनों की तलाशी कर रही थी. इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोका. जब वह नहीं रूका तो उसे रोकने के लिए पत्थर फेका गया. पत्थर से बचने के चक्कर में बाइक चालक विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक से टकरा गया. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वही पीछे बैठे व्यक्ति की हालत गंभीर है. उसे गंभीर हालत में सिवनी रेफर कर दिया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चकाजाम लगाते हुए चैकिंग में लगे एएसआई नोबतराम सनोड़िया (थाना प्रभारी धनौरा) और हैड कांस्टेबल रामकिशोर विश्वकर्मा को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर उपस्थित हो गए. ग्रामीणों को शांत कराने पहुंचे पुलिस बल को भी ग्रामीणों ने खदेड़कर वापस लौटा दिया. घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
मध्यप्रदेश के सिवनी में हादसे से आक्रोशित भीड़ ने कर दी पुलिस की पिटाई

Be the first to comment on "मध्यप्रदेश के सिवनी में हादसे से आक्रोशित भीड़ ने कर दी पुलिस की पिटाई"