मप्र के रायसेन में किसान ने जहर खाकर दी जान, मंदसौर के घायल की इंदौर में मौत

रजनी खेतान, भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से कर्ज माफी को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान मंदसौर में विरोध कर रहे 5 किसानों को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा है लेकिन इतने विरोध प्रदर्शन के बाद भी सरकार किसानों की कर्जमाफी पर गम्भीरता नहीं दिखा रही है. जिसकी परिणीति के तहत आज मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सगोनिया ग्राम के 40 वर्षीय किसान श्रीकिशन मीणा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक किसान पर लगभग 17 लाख का कर्ज था जिसे लेकर वह परेशान था. इसी बीच मध्यप्रदेश में किसान आन्दोलन में किसानो की गोली मारकर हत्या के मामले के बाद आज पुलिस द्वारा 25 वर्षीय युवा किसान की पिट पिट कर ह्त्या करने का मामला सामने आया है. मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले में छः किसानो की गोली मारकर ह्त्या का आरोप पुलिस पर लगा है तो अब एक 25 वर्षीय किसान की पुलिस द्वारा पिट पिट कर हत्या करने का आरोप पुलिस पर लगा है. दरअसल मंदसौर जिले के बडवन गाँव के किसान घनश्याम धाकड़ की आज सुबह इंदौर के महाराणा यशवंत राव चिकित्सालय में मौत हो गई. मृतक किसान के पिता का आरोप है कि घनश्याम गुरुवार की सुबह किसान आन्दोलन में शामिल होने गया था लेकिन उसके बाद रात में घर नहीं लौटा. आज सुबह पुलिस सुचना देने घर आई और बताया कि आपका बेटा इंदौर में भर्ती है. यहाँ पहुचे तो पता चला आज सुबह उसकी मृत्यु हो गयी है. रायसेन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक पर HDFC बैंक का साढे 10 लाख बिजली के दो बिलो के लगभग 2 लाख बाजार साहूकारी के लगभग 5 लाख की देनदारी बताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि बैंक और mpeb से लोग नोटिस लाकर धमकाते थे. जिससे वह काफी परेशान रह रहे थे. मृतक किसान के पास 14 एकड़ जमीन है लेकिन पिछले कुछ सालों से फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसान बैंक और साहूकारों का कर्जदार हो गया. उसकी हालत ऐसी हो गईं की वह पिछले दो सालों से बिजली का बिल भी जमा नही कर पा रहा था. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया. रायसेन मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया. जिसमें बाद उसका अपने गांव सगोनिया मे अंतिम संस्कार किया गया. मृतक किसान की तीन बेटियां ओर एक पुत्र है. जिसमे से अभी सिर्फ एक बेटी की ही शादी हुई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है. इधर Adm रायसेन ने बताया कि मृतक किशन मीणा ने कल रात को आत्महत्या की है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. मामले की जांच के लिए तहसीलदार को भेजा गया है. जिसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. रायसेन मंदसौर

Be the first to comment on "मप्र के रायसेन में किसान ने जहर खाकर दी जान, मंदसौर के घायल की इंदौर में मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!