जिला चिकित्सालय सीहोर में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अमीता श्रीवास्तव को आईपास डेवेलपमेंट के एक्जिकेटिव डायरेक्टर द्वारा को महिलाओं की उत्कृष्ट सी.ए.सी. सर्विसेस प्रदान करने हेतु होटल कोर्टयार्ड मेरियट भोपाल में आयोजित कार्यशाला में पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ.अमीता श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पुरुस्कार हमारे जिले के सीएमएचओ डॉ.आर.के.गुप्ता एवं सिविल सर्जन डॉ.आनन्द शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिला चिकित्सालय का सुचारु रुप से संचालन किया जाता है। इसी योगदान के कारण मुझे यह उपलब्धि मिली है। सम्मानित किये जाने पर उनके परिवाजन, अनेकों डॉक्टर व इश्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाऐं दी है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अमीता श्रीवास्तव का किया सम्मान

Be the first to comment on "स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अमीता श्रीवास्तव का किया सम्मान"