अधूरे ओवर ब्रिज निर्माण हेतु रेल मंत्री को लिखा पत्र

 
सीहोर। युवा चेतना मंच के संयोजक मानसिंह पंवार के निवास पर मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया कि मण्डी स्थित रेल्वे क्रासिंग पर अधूरे पड़े ओवर ब्रिज की वजह से जनता को अत्याधिक मुशीबत का सामना करना पड़ता है। वर्षाकाल की वजह से पुलिया में भी पानी भर जाता है। जिससे वाहन नही निकल पाते है। मंच के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक निर्णय लिया कि रेल मंत्री को पत्र लेखन कार्य प्रारंभ किया जाये। मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की है कि प्रत्येक घरों से अधूरे ओवर ब्रिज को बनवाने हेतु एक-एक पत्र रेल मंत्री को लिखा जाये और मंच ने भी पत्र लेखन की शुरूआत की। इस अवसर पर सर्वश्री मानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, हरीश राठौर, मोहन चौरसिया, डां. पूरण सिंह, निर्मल पंवार, अनिल शर्मा, राजा मेवाड़ा, शेखर श्रीवास, भगवत सिंह पटेल, जगदीश राय, धर्मेन्द्र सरपंच, डां. नारायण प्रसाद, धर्मेन्द्र राय, एच.पी.चक्रधर, जितेन्द्र राठौर, अजय मिश्रा, महेश तिवारी, नागेन्द्र तोमर के साथ महिला संगठन की श्रीमति विद्या बिजोरिया, उमा पालीवाल, अनिता भण्डेरिया, प्रभा राठौर, उमा ठाकुर, सोनू ठाकुर, प्रेमलता राठौर, अलोका शर्मा, मानसी पगारे, आदि लोग उपस्थित रहे।

Be the first to comment on "अधूरे ओवर ब्रिज निर्माण हेतु रेल मंत्री को लिखा पत्र"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!